अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप टेंपलेट की महत्वता आसानी से समझ सकते हैं क्योंकि आपका ब्लॉग जितना देखने में अच्छा और उपयोग करने में आसान होगा उतने आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे
लेकिन इन सब के साथ ब्लॉग का आकर्षक दिखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे फॉलोअर्स आपके ब्लॉग की तरफ आकर्षित होते हैं
तब आपको यहां पर एक अच्छे टेंपलेट की जरूरत पड़ती है जो कि ब्लॉगर के थीम को आकर्षक बनाता है जिसके आधार पर आपका ब्लॉग रन होता है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप जो टेंपलेट चुन रहे हैं वह भारी-भरकम ना होकर हल्का आकर्षक और यूज करने में आसान होना चाहिए
मैंने जो अपने ब्लॉग में टेंपलेट यूज़ किया है उसका लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं
https://www.templatesyard.com/2018/07/cyber-news-blogger-template.html?m=1
ज्यादातर टेंप्लेट जिप फाइल में डाउनलोड होते हैं जिसे आपको unzip करके उसके डॉट एक्सएमएल .XML फाइल को अपलोड करना होता है जिसकी प्रक्रिया में नीचे बता रहा हूं आप इसकी मदद से अपना मनचाहा टेंपलेट अपने ब्लॉग में बदल सकते हैं
Good template will give you more option for gadgets like menu bar, mega menu, social media link, good looks and smooth performance of Blog
Blogger के theme मैं जाएं
और स्क्रीनशॉट को फॉलो करें
सिर्फ डॉट एक्सएमएल फाइल को ही select करना है और किसी फाइल को नहीं
और आपका नया theme डाउनलोड हो जाएगा
अब हम जानेंगे मेन मेनू, ड्रॉप डाउन मेनू और ड्रॉपडाउन सब मेनू कैसे बनाते हैं
ब्लॉगर के लेआउट सेक्शन में जाइए और मेन मेनू के एडिट बटन पर क्लिक करें
स्क्रीनशॉट को फॉलो करें
और इसी तरह आपको जो भी गैजेट्स ऐड करने हैं उन्हें ऐड कीजिए और एडिट कीजिए
और अपने ब्लॉग को मनचाहे रूप से डिजाइन कीजिए
0 Comments