Audiology - ऑडियोलॉजी

ऑडियोलॉजी की मदद से सुनने की समस्याओं से संबंधित विकारों को सही किया जाता है। जिन लोगों को कम सुनाई देता है यह तकनीक उनके लिए बेहतरीन काम करती है। इसलिए ऑडियोलॉजी Medical Science और तकनीक का मिला जुला रूप माना जाता है। ऑडियोलॉजी की स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को Audiologist कहा जाता है। एक ऑडियोलॉजिस्ट को नवजात शिशु से लेकर बूढ़ों तक कि देखभाल के लिए इनको तैयार किया जाता है।

वर्तमान समय मे बहुत से लोग कान की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में Audiology तकनीक उनके लिए अच्छा उपचार माना जाता है। ऑडियोलॉजिस्ट हियरिंग और स्पीच संबंधी विकारों से ग्रस्त रोगियों का उपचार करते हैं।

 कैरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करें -

  • बीएससी इन स्पीच एंड हियरिंग
  • बैचलर ऑफ स्पेशल एजुकेशन इन हियरिंग इम्पैर्मेंट
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी
  • बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी
  • डिप्लोमा इन हियरिंग ऐड एंड एरमौल्ड टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कॉम्युनिकेशन डिसऑर्डर्स




Post a Comment

0 Comments