12 वीं के बाद कैंडिडेट को आईआईटी जेईई या इंजीनियरिंग से जुड़े अन्य एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने होते हैं। इसके बाद ही Automation and robotics Engineering Course में प्रवेश मिल पाता है।
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का ही पार्ट है। इंजीनियरिंग के इन सेक्टर में रोबोट डिजाइनिंग, पावर सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, साफ्टवेयर एंड प्रोसेसिंग का कार्य होता हैं
रोबोट एक आटोमेटिक मैकेनिकल मशीन होता है। जो कंप्यूटर प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के संयोजन से कार्य करता है, जोकि आप कमांड देते हैं या असाइन करते हैं। इस सिस्टम में सॉफ्टवेयर, कंट्रोल सिस्टम, पावर सप्लाई, मेनुपुलेटर्स सभी आवश्यक चीजे होती हैं। रोबोटिक्स के अंर्तगत रोबोट के डिजाइन, निर्माण, संचालन से सम्बंधित कार्य किया जाता है।
- Military Robots (मिलिट्री रोबोट)
- Agricultural Robotics
- Medical Robotics
- Industrial Robotics
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के फील्ड में निम्न पदों पर कार्य करने का अवसर मिलता है -
- रोबोटिक्स प्रोग्रामर
- रोबोटिक्स डिज़ाइन इंजीनियर
- रोबोटिक्स सिस्टम इंजीनियर
- रोबोट टेस्ट इंजीनियर
- ऑटोमेटेड प्रोडक्ट डिज़ाइन इंजीनियर
0 Comments