बीबीए होटल मैनेजमेंट की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट होता है। इस कोर्स के अंतर्गत होटल और केटरिंग प्रबंधन के बारे में पढ़ाया जाता है। यह तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। जिसको 10+2 के बाद किया जा सकता है।
Entrance Exam for BBA Hotel Management Course
नेशनल कौंसिल फ़ॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम है। अगर आप बेस्ट कुअलिटी के कॉलेज से इस course को करना चाहते हैं तो आपको इस एग्जाम में जरूर अप्लाई करना चाहिए। इसके अलावा अन्य भी स्टेट और यूनिवर्सिटी लेवल के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये जाते हैं। आप इनमे भी शामिल हो सकते हैं और कॉलेज से कोर्स कर सकते हैं।
Skills For Hotel Management Career
इस सेक्टर में कैरियर बनने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट में सेवा, सत्कार और आदर का भाव होना चाहिए। इसके साथ ही कॉम्युनिकेशन स्किल के साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। साथ ही होटल प्रबंधन की कार्य प्रणाली की भी जानकारी होना आवश्यक है।
Qualification for BBA Hotal Management Course
इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से 10+2 कम से कम 50% पास होना चाहिए। इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा।
BBA Hotal Management Course करने के बाद जॉब कहां ढूंढे
- होटल्स
- रेस्टोरेंट
- एयरलाइन्स
- इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में
- टूरिज्म सेक्टर में
- मल्टीनेशनल कंपनी में
Job Posts for BBA Hotal Management Student -
- होटल मैनेजर
- फ़ूड एंड बेवरेज मैनेजर
- फ्रंट आफिस मैनेजर
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
0 Comments