BBA LLB

 

बीबीए एलएलबी की फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration & Bachelor of Legislative Law होती है। यह 5 बर्ष का इंटीग्रेटेड ला कोर्स है। जिसमे स्टूडेंट्स को बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े लॉ सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स LLB या BA LLB से डिफरेंट है। यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है, जोकि बिजनेस लॉ या कॉरपोरेट Law के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इसमे कैंडिडेट को प्रॉपर्टी लॉ, बिजनेस लॉ, सिविल लॉ, एडमिनस्ट्रेटिव लॉ, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट, कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, फैमिली लॉ, इफेक्टिव कम्युनिकेशन जैसे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं।


12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। इसके बाद आप BBA LLB Course करके इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं। जब आप कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो इसके बाद आपको किसी भी Corporate Law फर्म में या कॉरपोरेट लॉयर के पास इंटर्नशिप करनी होती है। 


Admission Process in BBA LLB
बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मिलता है। वही कुछ कॉलेजों में आपको एडमिशन 12वीं के बाद मेरिट के आधार पर ही मिल जाता है। 


BBA LLB entrance exam
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आप CLAT, LSAT और AILET या अन्य एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन मिल जाता है।


BBA LLB job opportunities

  • कॉरपोरेट लॉयर/ बिजनेस लॉयर
  • फाइनेंस मैनेजर
  • लीगल एडवाइजर
  • लॉ ऑफिसर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • अट्टरनी जनरल 

















Post a Comment

0 Comments