कार्टोग्राफी, जियोग्राफी का काफी अहम फील्ड है
कार्टोग्राफी के अंतर्गत मैप (नक्शा), मानचित्र, ग्लोब को बनाने की पढ़ाई होती है। इसमें कला के साथ ही वैज्ञानिक एलिमेंट्स भी शामिल होते हैं। किसी भी मानचित्र को बनाने में इमेज प्रोसेसिंग, डाटा कैप्चर, डाटा मैनिपुलेशन, विजुअल डिस्प्ले आदि समिल्लित होते हैं। एक कार्टोग्राफर मैप बनाने के लिए साइंटिफिक, टेक्नोलॉजिकल और आर्टिस्टिक तरीके अपनाता है
पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं पास हुए छात्र Cartography में डिप्लोमा कर सकते हैं
0 Comments