क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा Computing पावर है जिसका केंद्र Cloud ही होता है। इसका यह नाम ऐसा बादलों जैसी जटिल सरंचना के कारण पड़ा। इसमे यूजर्स का डेटा और सेटिंग सर्वर पर स्टोर रहते हैं। जिसको cloud के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ बर्षों से क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है
12वीं के बाद स्टूडेंट्स Bsc in Computer Science या आईटी में डिग्री, डिप्लोमा हासिल कर इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। आप इस क्षेत्र में सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं, यह कोर्स आईबीएम, एनआईटी, एप्टेक जैसे नामी संस्थान से कर सकते हैं।
कुछ निजी विश्वविद्यालयों द्वारा मास्टर डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं
क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए या क्लाउड कंप्यूटिंग में परिशिक्षण लेने के लिए आपका आईटी या कंप्यूटर साइंस का बैकग्राउंड होना आवश्यक है। अगर आपको इस क्षेत्र में कार्य का थोड़ा बहुत अनुभव है तब तो सोने पे सुहागा। इससे आपको परिशिक्षण के दौरान सीखने में काफी सहूलियत होगी। इस क्षेत्र में पायथन और जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज की काफी अहमियत है।
Cloud Computing से संबंधित कुछ टॉप क्लास के प्रोग्राम -
- क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
- गूगल सर्टिफाइड प्रोफेशनल आर्किटेक्ट
- सर्टिफाइड क्लाउड प्रोफेशनल्स
- सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट क्लाउड
- आइबीएम सर्टिफाइड सॉल्यूशन एडवाइजर
- माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड प्लेटफॉर्म एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर
- ईएमसी क्लाउड आर्किटेक्ट
- आईबीएम सर्टिफाइड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट
- एचपी एक्सपर्ट वन क्लाउड सर्टिफिकेशन
- सर्टिफिकेट ऑफ क्लाउड सिक्योरिटी नॉलेज
- वीएम वेयर क्लाउड सर्टिफिकेशन
- ईएमसी क्लाउड इन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज सर्टिफिकेशन
- क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर
0 Comments