स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए आपका माइंड बहुत ही क्रिएटिव होना चाहिए। आप कहानी को करैक्टर में बदलने में सक्षम हो। आपको लिखने का शौक होना चाहिए। इस शौक को कैरियर के रुप में अपनाने के लिए आपको Film script writing से रीलेटेड कोर्स कर लेना चाहिए, जिससे आपको फ़िल्म स्क्रिप्टिंग के बारे में और भी ज्यादा जानकारी हो जाएगी।
अगर आप Film script writer बनना चाहते है, तो आप सबसे पहले स्क्रिप्टिंग एंड राइटिंग, स्क्रीन प्ले राइटिंग या जर्नलिज्म जैसे कोर्स करके इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं। आजकल बहुत से फ़िल्म इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी में Film script writing से जुड़े कोर्स कराए जाते है
इसके अतिरिक्त अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स अगर नही करना चाहते है, तो अनेक फ़िल्म संस्थान समय- समय पर वर्कशॉप का आयोजन करते हैं। आप इनमें भाग लेकर स्क्रिप्टिंग की बारीकियों को सीख सकते है। इन वर्कशॉप में आपको script writing, स्क्रीन प्ले राइटिंग, स्टोरी टेलिंग और फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कैसे होता है आदि तमाम जानकारी आपको मिल जाएंगी।
Film script राइटर बनने के लिए आपकी राइटिंग स्किल मजबूत होनीं चाहिए। आप ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखे और उनकी स्टोरी को एनालाइज करें। अच्छे राइटर के उपन्यास पढ़े। ज्यादा से ज्यादा स्टोरी लिखने की प्रैक्टिस करें। स्टोरी को बार- बार पढ़े और लिखे, जिससे आपकी सारी गलतियों में सुधार होता रहेगा। इसके बाद आप अपनी पसंदीदा स्टोरी किसी फिल्म डायरेक्टर को सुनाएं। ज्यादा से ज्यादा फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन और डायरेक्टर्स से सम्पर्क बनाएं।
दोस्तो सभी के मन मे ये प्रश्न आता है कि उन्होंने जो स्क्रिप्ट लिखी है उसको कैसे बेंचे या उससे पैसे कैसे कमाएं।
अगर आपने कोई बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिख रखी है, तो किसी भी क्रिएटिव डायरेक्टर या फ़िल्म प्रोडक्शन एंड टीवी प्रोडक्शन हाउस में जाकर कांटेक्ट करना होगा। इसके लिए आपको डायरेक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस में कांटेक्ट बनाने होंगे। अगर किसी डायरेक्टर ने आपकी स्टोरी सुनी और उसको पसन्द आ गई तो समझो आपका कैरियर बन गया। किसी भी डायरेक्टर को स्क्रिप्ट सुनाने से पहले आप अपनी स्टोरी को कॉपीराइट के अधीन पंजीकृत करा लें। जिससे कोई भी आपकी स्टोरी सुनने के बाद कॉपी न कर सके।
लेकिन आजकल फ़िल्म इंडस्ट्री में ट्रेंड कुछ और ही चल गया है, वो ये है कि अक्सर डायरेक्टर, क्रिएटिव डायरेक्टर आप स्वयं या अपनी टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखते हैं।लेकिन ये पूरी तरह से लागू नही है। अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है, तो आपको उनकी क्रिएटिव टीम में भी काम मिल सकता है।
फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटर बनने के स्किल्स -
- आपको लिखने का शौक होना चाहिए
- राइटिंग स्किल
- क्रिएटिविटी
- इंट्रापर्सनल स्किल
- इमैजिनेशन
- रचनात्मकता
- थिंकिंग पावर
- विश्लेषण करने की क्षमता
- रीडिंग और राइटिंग
- इमेजिन को स्टोरी में बदलने की क्षमता
- फ़िल्म स्टोरी फॉरमेट के जानकारी होना।
- स्क्रीनप्ले की जानकारी
- फ़िल्म के लिए सिनॉप्सिस और स्टेप आउटलाइन तैयार करने की स्किल।
स्क्रिप्ट राइटिंग में कैरियर के ऑप्शन -
- फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटिंग
- टीवी सीरियल के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग
- एड फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटिंग
- रेडियो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग
यदि आपको लेखन के क्षेत्र में आना है या फिर Film script writer बनना है तो आपके लिए कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा। चलिये हम आपको बताते हैं कि आपको स्क्रिप्ट राइटिंग के क्षेत्र में आने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए। वैसे तो स्क्रिप्ट राइटिंग में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री कोर्स तक उपलब्ध है लेकिन स्पेशल स्क्रिप्ट राइटिंग में डिग्री कोर्स नही होते है। इसके लिए आप डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन स्क्रिप्ट राइटिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन स्क्रीन प्ले राइटिंग
- डिप्लोमा इन स्क्रिप्ट एंड स्क्रीन प्ले राइटिंग
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- बैचलर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
- मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
0 Comments