LLB Course करने के बाद APO Exam देकर सीधे ही सरकारी वकील बन सकते हैं। Sarakri Lawyer बनने के लिए APO एग्जाम प्रत्येक बर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे Law Greaduate स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस एपीओ एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप सरकारी वकील बन का सकते है।
एपीओ (APO) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर
- प्रति वर्ष सरकारी वकील बनने के लिए राज्य सरकार के द्वारा एपीओ की परीक्षा का आयोजन कराया जाता है |
- इसमें भाग लेने के लिए आपको विधि में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
- यदि आप सफल हो जाते है, तो आपका चयन एक सरकारी वकील के रूप में कर दिया जाता है |
- इस प्रकार से चयन होने पर आप को राज्य सरकार पद मुक्त नहीं कर सकती है |
एपीओ (APO ) का फुल फॉर्म
एपीओ का फुल फॉर्म Assistant Prosecution Officer है, इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा कराया जाता है |
एपीओ परीक्षा (APO Exam)
एपीओ की परीक्षा तीन चरणों में संम्पन्न की जाती है-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
0 Comments