इंटीरियर डिजाईन - Interior Designer

आज के टेक्निकल युग में फैशन और डिजाईन का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ गया है | फैशन के इस दौर में लोगो को आकर्षित करने वाली चीजे उन्हें एकदम से प्रभावित करती है जिसके परिणाम स्वरुप डिजाईन, फैशन, डेकोरेशन आदि के प्रति उनकी इच्छा और प्रबल हो जाती है | एक इंटीरियर डिजाइनर सजावट अर्थात डेकोरेशन से सम्बंधित कार्य करते है |

इंटीरियर डेकोरेशन के अंतर्गत किसी भी घर, ऑफिस, संस्थान, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि में सुव्यवस्थित रूप से रंगों का इस्तेमाल और फर्नीचर आदि के माध्यम से खूबसूरत लुक देना इनका मुख्य कार्य होता है | आज इंटीरियर डिजाइनर सिर्फ घरों को सजाने-संवारने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि में डेकोरेशन का कार्य इन्ही के माध्यम से किया जाता है | इंटीरियर डिजाइनिंग में मुख्य रूप से प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन, रेनोवेशन और डेकोरेशन पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है |

इंटीरियर डिजाइनर बननें हेतु योग्यता (Interior Designer Eligibility)

इंटीरियर डिजाईन कोर्स करनें के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं(10+2) पास होना आवश्यक है | 12वीं में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है | आप यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है | इंटीरियर डिजाईन कोर्स डिप्लोमा और डिग्री दोनों स्तर पर करवाए जाते है, आप अपनी इच्छानुसार इसमें चयन कर सकते है | डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष तथा डिग्री कोर्सेस की अवधि 4 वर्ष की होती है |  सबसे खास बात यह है कि आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |

इंटीरियर डिजाईन के प्रमुख कोर्स (Interior Designer Courses)

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाईन
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाईन एंड आर्किटेक्चर
  • सर्टिफिकेट इन इंटीरियर डिजाईन
  • सर्टिफिकेट इन इंटीरियर डिजाईन एंड डेकोरेशन
  • बैचलर ऑफ़ इंटीरियर डिजाईन
  • बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाईन
  • बैचलर ऑफ़ इंटीरियर डिजाईन (SEPT)
  • बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड डिजाईन
  • बैचलर ऑफ़ डिजाईन
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन इंटीरियर डिज़ाइन
  • फाइन आर्ट्स इन इंटीरियर डिजाईन
  • 3D डिजाईन
  • क्रिएटिव टेक्निक इन इंटीरियर डिजाईन
  • डिजाईन एंड क्राफ्ट इन इंटीरियर डेकोरेशन
  • स्पेशल डिजाईन इंटीरियर्स
  • प्रोफेशन इंटीरियर डिजाईन स्किल्स
  • इंटीरियर डिजाईन स्किल्स



Post a Comment

0 Comments