साइबर वकील (Cyber Lawyer) बनने के लिए कैंडिडेट 12वीं के बाद BA (LLB) 5 बर्ष का डिग्री कोर्स कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं, बीए या बीएससी जैसे कोर्स कर चुके हैं तो आप इसके बाद LLB 3 बर्षीय कोर्स कर सकते हैं। अब इसके बाद आपको Cyber Law में स्पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा। जिसके बाद आपको किसी भी Law फर्म या Cyber Expert प्रोफेसनल के पास इंटर्नशिप करनी होगी।
Diploma Course in Cyber law -
- डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन साइबर लॉ
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ
- डिप्लोमा इन साइबर एंड इन्वेस्टिगेशन लॉ
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम
- डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ एंड पालिसी
- पीजी डिप्लोमा इन ई कॉमर्स लॉ
- डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड एथिक्स
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड एंटीएक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
- एडवांस सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ प्रैक्टिस
- पीजी सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ
- सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ एंड कॉरपोरेट प्रैक्टिस
- बीए एलएलबी
- एलएलबी
- बीबीए एलएलबी
- एलएलबी (आनर्स) इन साइबर लॉ
- बीए एलएलबी विथ साइबर लॉ सोइशलाइजेशन
- मास्टर इन साइबर लॉ
- मास्टर ऑफ साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- एलएलएम इन साइबर लॉ
Cyber Crime
जैसेकि किसी की वेबसाइट को हैक कर लेना, किसी के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल एकाउंट हैक कर लेना, इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किसी दूसरे के बैंक एकाउंट से कर लेना, इंटरनेट के माध्यम से किसी की पर्सनल लाइफ से छेड़छाड़ करना, इंटरनेट के माध्यम से भोले, भाले लोगों को डराना धमकाना यानिकि जितने भी क्राइम को अंजाम देने में Internet का इस्तेमाल किया जाता है उनको Cyber Crime या इंटरनेट क्राइम कहा जाता है।
आज के समय में सबसे ज्यादा और तेजी के साथ किया जाने वाला क्राइम Cyber Crime ही है। ऐसे क्रिमिनल से निपटने कर लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून भी बनाये गए हैं। जिनके द्वारा इन साइबर क्रिमिनल्स को सजा दी जाती है। ऐसे नियम और कानून को साइबर कानून कहा जाता है।
Career Scope in Cyber Law -
- Cyber Lawyer
- Cyber Law Expert
- Cyber Assistant
- Senior Associate
- Cyber Law Lecturer
- Cyber Legal Advisor
- Cyber Consultant
- Security Auditor
0 Comments