आईआरडीए - IRDA

 

आईआरडीए (IRDA) 


आईआरडीए (IRDA) एक संस्था है जोकि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, वास्तव में यह एक एजेंसी है इसका संचालन भारत सरकार (Govt. of India) के द्वारा किया जाता है | यह भारत में बीमा की नीतियों को बनाने तथा सभी बीमा कंपनियों की नीतियों की निगरानी करने का कार्य करती है | भारत में बीमा उद्योग को नियंत्रित करने का कार्य इसी के द्वारा किया जाता है |

आईआरडीए (IRDA) का फुल फॉर्म Insurance Regulatory and Development Authority of India / बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण है | भारत सरकार ने आईआरडीए का निर्माण भारत में बीमा व्यवसाय से जुडी सभी कम्पनीयों को पूर्ण रूप से संचालित और नियंत्रण करने के लिए किया है, यह एक पूर्ण रूप से भारत सरकार के अधीन संस्था है |

इरडा (IRDA) क्या काम करती है ?

इरडा (IRDA) के कार्य इस प्रकार है-

परीक्षा (Exam)

भारत में आईआरडीए एजेंसी बीमा एजेंट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है | जो व्यक्ति बीमा एजेंट बनने के इच्छुक हो वह आधिकारिक वेबसाइट https://www.irdai.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है | आईआरडीए द्वारा बीमा एजेंट के लिए योग्यता 12th पास रखी गयी है |

पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा (Protection Of Interests Of Policy Holders)

इस एजेंसी का मुख्य कार्य पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा करना है | इसके साथ ही वह बीमा क्लेम, सरेंडर वैल्यू , नॉमिनेशन ऑफ़ पालिसी होल्डर्स इत्यादि से सम्बंधित मामले भी देखता है | जब बीमा के क्षेत्र किसी भी प्रकार का बीमा नियम कानून का उलंघन होता है, तो यह संस्था उस मामले की जाँच करती है और उसको हल करती है |

बीमा कम्पनी के हित (Insurance Company Interests)

यह एजेंसी बीमा कम्पनी के हित का भी ध्यान रखती है | इसके लिए वह अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ उपयोगी योजनाओं का संचालन भी करती है |

कंट्रोलिंग एंड रेगुलेट द रेट्स

यह एजेंसी भारत में वर्तमान दर शर्तों और बीमा उत्पाद की शर्तों पर निर्णय करती है, इसके द्वारा लिया गया निर्णय प्रत्येक बीमा कंपनी को अनिवार्य रूप से मान्य करना रहता है |



Post a Comment

0 Comments