Law - वकालत

 

12वीं के बाद BA-LLB चार बर्षीय कोर्स कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो LLB, 3 बर्षीय कोर्स में दाखिला लेकर Layer बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।


इन कोर्स में Asmission के लिए Entrance एग्जाम देना पड़ता है। हालांकि अनेक ऐसे कॉलेज हैं, जिनमे 12वीं या ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको के आधार पर दाखिला मिल जाता है।  

फेमस law College में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा -

CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)

यह नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है। इसको पास करने के बाद आप 14 नेशनल law यूनिवर्सिटी में से किसी मे भी एड्मिसन पा सकते हैं। वंही इस एग्जाम के माध्यम से आप अन्य कई अच्छी यूनिवर्सिटीज में दाखिला पा सकते हैं।


LST (लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट)-


यह परीक्षा इंडिया के विभिन्न Law School मिलकर लेते हैं। इसमे वर्बल रीजनिंग और रीडिंग स्किल्स की परख की जाती है।


Courses for Law -

  • LLB
  • BA LLB
  • Bsc LLB
  • BCom LLB
  • LLM







Post a Comment

0 Comments