Library Science - लाइब्रेरी साइंस

आप किसी भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट संस्थान, प्राइवेट लाइब्रेरी, मियूजियम आदि में लाइब्रेरियन के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल्स में भी लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाती है।

आजकल ऑनलाइन मीडिया का युग है। इसलिए अब अधिकतर लाइब्रेरीयों को कम्प्यूटर लाइब्रेरी, साइबर लाइब्रेरी, सीडी कैसेट लाइब्रेरी, इंटरनेट लाइब्रेरी, फ़िल्म एंड सांग लाइब्रेरी में बदला जा रहा है।

अब जमाना डिजिटल हो चुका है। इसलिए अब ऑनलाइन लाइब्रेरी या कंप्यूटर लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी का चलन तेजी से बढ़ा है। आज के समय मे न्यूज़ चैनल, FM चैनल्स, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, कारपोरेट कंपनी, रिसर्च सेंटर, आदि में Digital Laibrary को प्रमुखता दी जाती है।

लाइब्रेरी साइंस कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।


लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट (डीएलआईएससी या डीलिब) के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। 

वंही बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस या बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीएलआईएससी या बीलिब) के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों। 

बीलिब के बाद एमलिब यानी कि मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस भी किया जा सकता है। इसके बाद आप एमफिल या पीएचडी कर रिसर्च या टीचिंग के सेक्टर में भी जा सकते हैं।

आप Laibrary Science के अंतर्गत निम्न पदों पर काम करने का अवसर पा सकते हैं।

  • लाइब्रेरी अटेंडेंट
  • पुस्तकालय सहायक
  • अर्ध-पेशेवर सहायक
  • जूनियर लाइब्रेरियन / पेशेवर सहायक
  • सहायक लाइब्रेरियन
  • डिप्टी लाइब्रेरियन
  • लाइब्रेरियन / चीफ लाइब्रेरियन
  • शोधकर्ता / वैज्ञानिक / अनुप्रयोग विशेषज्ञ
  • सलाहकार / संदर्भ लाइब्रेरियन
  • कैटलॉग / तकनीकी सहायक / अभिलेख प्रबंधक
  • सूचना केंद्र के निदेशक / प्रमुख
  • वरिष्ठ सूचना विश्लेषक
  • जूनियर सूचना विश्लेषक
  • वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक
  • कानून लाइब्रेरियन
  • इंडेक्सर
  • सूचना वास्तुकार
  • पुरालेखपाल


Laibrary Science Course के बाद कंहा मिलेगी जॉब

  • स्कूल
  • कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • संयुक्त राष्ट्र संघ
  • यूनेस्को
  • राष्ट्रीय स्तर के प्रलेखन केंद्र न्यूज़ चैनल्स
  • मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों के पुस्तकालय 
  • केन्द्रीय सरकारी पुस्तकालय 
  • रेडियो स्टेशन
  • राष्ट्रीय संग्रहालय अभिलेखागार कारपोरेट कंपनी
  • प्राइवेट संस्थान
  • बैंकों के प्रशिक्षण केन्द्र 
  • फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस
  • डीआरडीओ 
  • आईसीएआर 
  • आईसीएसएसआर
  • सीएसआईआर 
  • आईसीएफआरई 
  • आईसीएमआर डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया अनुसंधान तथा विकास केंद्र सूचना प्रदाता संस्था 
  • विदेशी दूतावास
  • न्यूज़ एजेंसी


Librarian के क्या कार्य होते हैं?

लाइब्रेरियन के ऊपर लाइब्रेरी में किताबों के रखरखाव की जिम्मेदारी होती है। लाइब्रेरियन का काम पढ़ने योग्य सामग्री तथा किताबो को संगठित करना, रीडर्स को सही समय पर सूचना प्रदान करना, सामग्री का प्रभावी ढंग से प्रयोग करने में मदद करना आदि इनकी जिम्मेदारी होती है।


पाठकों को सही समय पर सही किताबें मिलने में मदद करना। किताबों के रिकॉर्डस तैयार करना। नई किताबों पर नजर रखना और पाठकों के लिए उन्हें सुविधापूर्ण उपलब्ध कराना। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करवाना कि लाइब्रेरी में किताबें कितने दिन में वापस आनी हैं। लाइब्रेरी में अच्छा माहौल बनाये रखना।


Laibrary Science के अंतर्गत तीन प्रमुख कार्य होते हैं। पहला पाठकों को सामान्य सेवाएं देना (जैसेकि- पुस्तकों का आदान-प्रदान करना), तकनीकी कार्य (किताबों की एंट्री, सूची बनाना या इंडेक्सिंग करना) तीसरा- प्रशासनिक काम (लाइब्रेरी की सुविधाएं बढ़ाना और लाइब्रेरी से संबंधित काम को सही रूप से संचालित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क बनाये रखना होता है। इसके साथ ही पुस्तकों की खरीदारी से सम्बंधित कार्य भी देखने पड़ सकते हैं








Post a Comment

0 Comments