Metrology

 Metrology 

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद Metrology में डिप्लोमा या Degree Course किये जा सकते हैं। 

Course for Career in Meterology -

  • Diploma in Metrology
  • Bsc in Metrology
  • Msc in Meterology
  • Btech in Meterology
  • Mtech in Meterology

मिट्रियोलॉजी (मौसम विज्ञान) में वातावरण की विभिन्न प्रक्रियाओं और मौसम के पूर्वानुमानों का अध्ययन किया जाता है। इसमें तापमान में बदलाव, हवा की दिशा व दबाव, वातावरण में नमी आदि का अनुमान लगाकर या आकलन  कर मौसम की भविष्यवाणी की जाती है। 

  • क्लाइमिट्रियोलॉजी
  • एविएशन
  • एयरोलॉजी
  • सिनॉप्टिक, मरीन
  • डायनेमिक मिट्रियोलॉजी
  • रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
  • मिट्रियोलॉजी
  • डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन
  • नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी








Post a Comment

0 Comments