न्यूक्लियर फिजिक्स के अंतर्गत प्रोट्रान और न्यूट्रॉन के बारे में अध्ययन किया जाता है कि प्रोट्रान और न्यूट्रॉन का आपस में क्या कनेक्शन है? या आपस मे क्या सम्बन्ध है और क्या क्रियाएं करते हैं? इसका प्रयोग खाद्य सामग्री से विकिरण दूर करने, दवा तथा बिजली का उत्पादन, कई तरह के यंत्र बनाने, अंतरिक्ष तकनीक में किया जाता है। इनके अलावा भी Nuclaer Physics का इस्तेमाल अनेक फील्ड में किया जाता है।
साइंस के इस क्षेत्र में आप 12वीं के बाद कदम रख सकते हैं। साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 10+2 लेवल पर भी Nuclear Physics के बारे में पढ़ते हैं, लेकिन ये कैरियर के लिए काफी नही है। इसमें कैरियर बनाने के लिए आपको Bsc in Nuclaer Science कोर्स करना होगा। आप चाहें यो बीएससी न्यूक्लियर साइंस के बाद आप Msc in Nuclear Science भी कर सकते हैं। जिसके बाद आप पीएचडी कर रिसर्च और साइंटिफिक फील्ड तथा टीचिंग के क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं।
Job Opportunities in Nuclear Energy -
- Plant Manager
- प्रॉजेक्ट मैनेजर
- रिसर्चर
- साइंटिस्ट
- प्रोफेसर
0 Comments