अगर आपको Nursing में career बनाना है, तो आप ANM, GNM और Bsc Nursing जैसे कोर्स करके इसमे अपना कैरियर बना सकते हैं। कोर्स करने के बाद आपको किसी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप भी करनी होती है। जंहा पर आपको Nursing का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है।
Nursing Course -
- एएनएम ( Auxiliary Nurse Midwife/ health Worker )
- जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
- बीएससी नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग)
आप उसी कॉलेज में एडमिशन ले, जो इंडियन नुर्सिग कॉउन्सिल से एप्रूव्ड कॉलेज हों। तभी आप एडमिसन लें।
ANM कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती हैं। इस कोर्स को करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 10वीं पास हो। 10 वीं में आपके पास इंग्लिश होना चाहिए। इस कोर्स को आप सरकरीं और प्राइवेट दोनो जगह से कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को इलाज के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरण के रख- रखाव और उनको प्रयोग करने का व्यहारिक ज्ञान दिया जाता है। ये कोर्स 2 बर्ष का होता है। इसकी अवधि 2 बर्ष होती है। कोर्स के बाद आपको इंटर्नशिप भी पूरी करनी होती है।
GNM कोर्स का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनो कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 बर्ष होती है। कोर्स के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए आप फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी बिषयों के साथ 12वीं पास हों। 12वीं में आपके पास कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए।
Bsc Nursing - बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स है। यह कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद भी इंटर्नशिप करनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट 12 वीं पीसीएम के साथ कम से कम 50 अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए। अगर आप सरकरीं कॉलेज से Bsc Nursing करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मेरिट के आधार पर या डायरेक्ट भी हो जाता है।
बीएससी नर्सिंग के बाद आप किसी भी नर्सिंग के फील्ड में स्पेसलाइजेशन भी कर सकते हैं -
- कार्डियो थोरेसिक नर्सिंग
- गायनी हेल्थ नर्स
- क्रिटिकल केयर नर्सिंग
- प्रैक्टिश्नर इन मिडवाइफरी
- न्यूरो नर्सिंग
- एडल्ट हेल्थ
- ऑपरेशन रूम नर्सिंग
- मेन्टल हेल्थ नर्स
- साइकाइट्रिक नर्सिंग
- स्कूल नर्स
- ऑर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन नर्सिंग
- नियोनेटल नर्स
- ऑन्कोलॉजी नर्सिंग
- डिसाबलिटी नर्स
- इमरजेंसी एंड डिजास्टर नर्सिंग
- नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन
- डाइटेटिक्स
- पीडियाट्रिक्स
- ऑप्थेल्मोलॉजी
एमएससी नर्सिंग के बाद इस क्षेत्र में एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं और टीचर के तौर पर भी सेवाएं दे सकते हैं।
Nurse के कार्य -
नर्स के कार्य को कई श्रेणी में विभाजित किया जा सकता है। जैसे जनरल नर्स क्लिनिक, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम में जनरल काम करने वाले नर्स को जनरल नर्स कहा जाता है। इनके मुख्य रूप से कार्य डॉक्टर के काम मे उनकी मदद करना और मरीजों की देखभाल करना तथा डॉक्टर के मुताबिक मरीजो को समय- समय पर दवाएं देना, BP चेक करना, प्रसशनिक कार्य, आदि काम देखने होते हैं।इसके बाद मिडवाइफ जो होती हैं वे गर्भवती महिलाओं की देखभाल करती है और प्रसव के दौरान उनकी सहायता करती हैं।
0 Comments