ओटी टेक्नीशियन का पूरा नाम आपरेशन थिएटर टेकनीशियन होता है। यह पैरामेडिकल का कोर्स है। इसके अंतर्गत डिप्लोमा इन ओटी तकनीशियन और बीएससी इन ओटी टेक्नीशियन के कोर्स होते है। बीएससी ओटी टेकनीशियन के बाद आप एमएससी ओटी टेक्नीशियन भी कर सकते हैं।
OT Technician course-
- डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन
- बीएससी या बैचलर इन ओटी टेक्नीशियन
- एमएससी या मास्टर इन ओटी टेक्नीशियन
बीएससी OT Technician course बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इसकी अवधि 3 से 4 बर्ष होती है। वंही एमएससी ओटी टेक्नीशियन 2 बर्ष का कोर्स है। डिप्लोमा इन OT Technician 2 बर्ष का कोर्स होता है।
OperationTheatre Technician का मुख्य काम ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की मदद करना | उसके दिशा- निर्देशो का पालन करना होता है। इसके अलावा इनको अन्य कई तरह के काम देखने पड़ते है। उनको समय- समय पर ऑपरेशन थिएटर की साफ- सफाई करवाना होता है। सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर तैयार करता है। इसके अलावा ऑपरेशन से रीलेटेड सारे उपकरण तैयार करना, ऑक्सीजन सिलेंडर और नाइटेरस सिलेंडर, सेक्शन मशीन की जांच करना होता है। वह आपरेशन थिएटर से रीलेटेड सारे काम देखता है।
0 Comments