पैरा मेडिकल - Para Medical


पैरा मेडिकल - Para medical

पैरामेडिकल एक जॉब ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम है। पैरामेडिकल कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप स्वास्थ्य विभाग में अच्छे से काम कर सके। पैरामेडिकल कोर्स करनेवालों को पैरामेडिक्स कहा जाता है जो स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल टीम को सपोर्ट का काम करते है।

इस कोर्स को करने से आप फिजियोथेरेपी, लेबोरेटरी में टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते है। ये कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक फिजिशियन कि ड्यूटी और साथ ही साथ इमरजेंसी में पेशंट की देखभाल और ट्रीटमेंट जैसा काम भी कर सकते है।

प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार का अवसर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। जैसा आप सभी जानते है कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकास हुई है वैसे वैसे मेडिकल क्षेत्र भी बढ़ा है। आज के समय में मेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिकल प्रोफेशनल की बहुत ज्यादा डिमांड है कि जो इमरजेंसी में डॉक्टर को सपोर्ट कर सके

आज के समय में सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और इन पैरामेडिक्स में सरकारी और निजी अस्पतालों, क्लीनिक सेंटर में पैरामेडिकल प्रोफेशनल की जरूरत भी है। जहा पर आप अपना कैरियर बना सकते है

पैरामेडिक्स प्रोफेशनल की विदेश में भी बहुत सारे कैरियर ऑपर्च्युनिटी है। यदि आप किसी भी पैरामेडिकल स्ट्रीम में से बेसिक कोर्स भी पूरा कर लेते है तो उसके बाद, आप अपना नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लिनिक और स्वास्थ्य विभागों के साथ-साथ कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर की नौकरी कर सकते हैं 

पैरा मेडिकल कोर्स के प्रकार

यह कोर्स भी कई प्रकार के होते है जैसे बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, सर्टिफ़िकेशन, डिप्लोमा आदि 

आइए जानते हैं विस्तार से इन विभिन्न कोर्स के बारे में

पैरा मेडिकल में बेचलर डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है

योग्यता - कक्षा 12वीं अथवा इंटरमीडिएट - साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना भी जरूरी है


  • बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी
  • बेचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी एक्सरे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • बीएससी मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी इन न्यूक्लियर इमेजिन टेक्नोलॉजी
  • B Pharma (Bachelor of Pharmacy)
  • BOT ( Bachelor of Occupational Therapy)
  • Bsc Radiology
  • BDS Bachelor of Dental Suragry
  • BSc in Cardiac Technology
  • BSc in Renal Dialysis Technology
  • Bsc Allied Health Services
  • BSc in Physiology
  • BSc in Critical Care Technology
  • BSc in Audiology
  • BSc in Ophthalmic Technology
  • BSc Radiography
  • Bsc Nuclear Medicine
  • BSc Respiratory Therapy Technology
  • Bsc in Radio Therapy
  • Bsc in Cardiovasculor Technology
  • Bsc in Cardic Care Technology

पैरा मेडिकल में डिप्लोमा कोर्स 1 से 3 साल का होता है 

योग्यता - कक्षा 12वीं अथवा इंटरमीडिएट - साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना भी जरूरी है

  • डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन
  • GNM
  • ANM
  • डिप्लोमा इन रुलर हैल्थ केयर
  • डिप्लोमा इन ऑक्युपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिक
  • डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Ayurvedic Nursing
  • Diploma in MRI Technician
  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in Dental Machenic
  • Diploma in Cardic Care Technogy
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in Medical Laboratory Technology
  • Diploma in Anaesthesia
  • Diploma in Nursing Assistant
  • Diploma in Operation Care Technician
  • Diploma in Audiology
  • Diploma in Hear Language and Speech
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in Optometry
  • Diploma in CT Scan Technician
  • Diploma in Ophthalmic Technology
  • Diploma in Cardiovasculor Technician
  • Diploma in Cardic Care Technician
  • Diploma in Cardiology Technogy
  • DNYS
  • D Pharma

पैरा मेडिकल में सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 2 साल का होता है

योग्यता - कक्षा दसवीं अथवा मैट्रिकुलेशन 

  • सर्टिफिकेट इन एक्सरे टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट इन टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट
  • सर्टिफ़िकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • सर्टिफ़िकेट इन रूरल हेल्थ केयर
  • सर्टिफ़िकेट एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन
  • सर्टिफ़िकेट इन डेंटल असिस्टेंट
  • सर्टिफ़िकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर
  • सर्टिफ़िकेट इन डायलिसिस टेक्नीशियन
  • सर्टिफ़िकेट इन एनेस्थीसिया टेक्नीशियन
  • Certificate in General Duty Assistant
  • Certificate in MRI Technician
  • Certificate in CT Scan Technician
  • Certificate in Radiology Assistant
  • Certificate in Ophthalmic Assistant
  • Certificate in ECG Assistant
  • Certificate in Wellness Management Assistant
  • Certificate in Medical Lab Technology
  • Certificate in Operation Theatre Technology
  • Certificate in Home Health Aide
  • Certificate in Blood Bank Technician

पैरा मेडिकल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया

पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ कॉलेज में सीधे एडमिशन मिल जाता है जबकि कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको उनकी एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है। यदि आप उनके मेरिट लिस्ट में आते है तो ही आपको आपकी मनपसंद कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है।







Post a Comment

0 Comments