फोटोग्राफर (Photographer) कैसे बने
फोटोग्राफर बनने के लिए कोर्स
यदि आप एक मशहूर फोटोग्राफर बनने के लिए कोई कोर्स करना चाहते है, तो आप 12वीं में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते है | इस पूरे कोर्स को करने के लिए आपको तीन साल का समय देना होता है, जिसमें आपको फोटॉग्राफी करने के साथ-साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है कि, आपकी राइटिंग कैसी है और एक फोटोग्राफर की राइटिंग कैसी होनी चाहिए, लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 50% अंक प्राप्त करने होंगे | इसके बाद आप इस कोर्स के अप्लाई कर सकते है |
डिप्लोमा प्राप्त करना
यह कोर्स केवल 1 साल होता है | इस कोर्स को अभ्यर्थी 12th पास करने के बाद कर सकते है | जिसके लिए उन्हें 1 साल तक पढ़ाई करनी होती है | इसके बाद अभ्यर्थी को इस कोर्स का डिप्लोमा प्राप्त हो जाएगा | अभ्यर्थी यह डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद एक फोटोग्राफर की फील्ड में कदम रख सकता है |
सर्टिफिकेट कोर्स
इस कोर्स को करने में बहुत ही कम समय लगता है क्योंकि, यह कोर्स केवल 3 से 6 महीना का ही होता है, लेकिन इस कोर्स में वही लोग सफलता प्राप्त कर पाते हैं, जो इस फील्ड में रूचि रखते हैं क्योंकि, यदि आप 3 से 6 महीने में मन लगाकर बताई हुई चीजों को नहीं सीखेंगे, तो आपको एक फोटोग्राफर बनने के विषय में पूरी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाएगी और फिर आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर बनने में कामयाब नहीं हो पाएंगे | यह कोर्स भी अभ्यर्थी 12th में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद कर सकते है |
इसके अलावा फोटोग्राफर कोर्सेस में अभ्यर्थियों को Shutter speed, ISO, Zooming, Aperture Depth field, Sensor, Camera Lens, Focus के बारे में अच्छे से सिखाया जाता है |
फोटोग्राफी की फील्ड-
फोटो जर्नलिस्ट-
जो व्यक्ति किसी भी समय काम करने एक लिए तैयार रहता है और समय की बिलकुल भी परवाह नहीं करता है, उस व्यक्ति के लिए यह फील्ड बहुत ही अच्छी होती हैं क्योंकि, इस फील्ड में एक फोटो जर्नलिस्ट को प्रेस में हर समय घटित होनी वाली घटनाओं और न्यूज़ से संबंधित फोटोग्राफ्स देने का काम करना होता है |
फीचर फोटोग्राफर्स
इस फील्ड में जाने वाले व्यक्ति को पूरी कहानी शब्दों की बजाय फोटोग्राफ्स के माध्यम से जानना और समझना पड़ता है | जो लोग इस फील्ड में आगे तक जाना चाहते है, उन्हें अपने विषय की गहरी जानकारी होनी अनिवार्य होती है |
फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी
इस फील्ड में रूचि रखने वाले व्यक्ति को लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि, इस फील्ड में इससे संबंधित फोटोग्राफर्स को फैशन हाउस, डिज़ाइनर्स या मॉडल्स के साथ काम करना होता है | इसलिए जिन लोगों को लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी पहले से ही है, तो उनके लिए इस फील्ड में काम करना बहुत ही अच्छा होगा |
फ्रीलांसिंग व इवेंट फोटोग्राफी
कुछ लोगो ऐसे होते हैं जो फोटोग्राफर बनकर अपने मन मुताबिक़, काम करना चाहते है, तो उनके लिए फ्रीलांस फोटोग्राफी एक मज़ेदार करियर ऑप्शन होता है क्योंकि, इसमें फोटोग्राफर को शादी, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में फोटोग्राफी करने का काम होता है | इसके साथ ही इसमें अच्छी कमाई के साथ इवेंट एन्जॉय करने का भी मौक़ा फोटोग्राफर प्राप्त होता है |
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स
- जो व्यक्ति प्रकृति और वन्य जीवों की फोटोग्राफी करना पसंद करते है, तो उनके लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक रोमांचक करियर ऑप्शन है | इस फील्ड में फोटोग्राफी करने वालों से जीव-जंतुओं की भी फोटोग्राफी कराई जाती है |
0 Comments