Polytechnic - पॉलिटेक्निक

 

आज के कम्पटीशन युग में किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करनें के लिए आपके पास बेसिक एजुकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल डिग्री होना आवश्यक है | हालाँकि वर्तमान समय में अनेक शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराये जाते है | ऐसे में पॉलिटेक्निक कोर्स के माध्यम से आप अपनें करियर को बेहतर बना सकते है | सबसे खास बात यह है, कि आप इसे हाईस्कूल (10th) या 12 th के बाद कर सकते है |

इसके साथ ही इस कोर्स को पूरा करनें के पश्चात आप अपना स्वयं का स्वरोजगार भी शुरू कर सकते है 

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) का अंग्रेजी में फ़ुल फार्म Diploma in Engineering (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) होता है| दरअसल पॉलिटेक्निक दो शब्दों Poly और Technic से मिलकर बना है, जिसमे Poly का मतलब बहुत ज्ञानी और Technic का अर्थ प्रशिक्षण या प्रैक्टिकल तरीके से सीखना होता है |

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे आप आप 10th पास करने के बाद या 12th पास करने के बाद कर सकते हैं | कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष होती है | डिप्लोमा कोर्स करनें के पश्चात बीटेक (B.Tech) आदि की डिग्री कोर्स में डायरेक्ट 2nd Year में प्रवेश ले सकते है |

यदि आप दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करते है, तो इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है, वही यदि आप इसे बारहवीं पास करनें के बाद करते है, तो इसे पूरा करने में आपको सिर्फ 2 वर्ष का समय लगेगा |

पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमीशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना आवश्यक है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें तथा अच्छी रैंक लाने पर छात्रों को अपने पसंदीदा कालेज का चयन कर उसमें पढ़ाई करने का मौका दिया जाता है | परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को अधिकांशतः सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है, जिसमें फीस काफी कम होती है | जबकि प्राइवेट कॉलेज में एडमीशन लेने पर वहां फीस का भुगतान अधिक करना पड़ता है |

पॉलिटेक्निक कोर्स योग्यता - Eligibility Criteria for Polytechnic

पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमीशन के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 35 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। 


यदि आप पॉलिटेक्निक 12th के बाद करना चाहते है, तो 12th में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होने चाहिए और यदि आप कॉमर्स या आर्ट्स से 12th पास करते है, तो आप इस परीक्षा में शामिल नही हो सकते, इसलिए 10th के बाद साइंस स्ट्रीम का चयन करे | मुख्यरूप से पॉलिटेक्निक 3 वर्ष के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं, जबकि कुछ पॉलिटेक्निक में सिर्फ 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स कराये जाते है |


पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स की जानकारी - Polytechnic Diploma Course

  • सिविल इंजीनियरिंग 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  • होटल प्रबंधन और खानपान सेवा 
  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग 
  • इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण 
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
  • सूचना प्रौद्योगिकी 
  • रासायनिक अभियांत्रिकी 
  • ग्लास और सिरेमिक इंजीनियरिंग 
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी 
  • चमड़ा प्रौद्योगिकी 
  • डेयरी इंजीनियरिंग 
  • कपड़ा प्रौद्योगिकी 
  • कपड़ा रसायन 
  • कृषि अभियांत्रिकी 
  • कपड़ा डिजाइन 
  • आंतरिक सजावट और डिजाइन 
  • फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी 
  • प्लास्टिक और मोल्ड प्रौद्योगिकी 
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप 
  • हैकर बनने के लिए कोर्स

हाईस्कूल या इंटर के बाद आप जिस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होनें जा रहे है, उसमें अच्छी रैंक लानें का प्रयास करे, क्योंकि आपकी रैंक के अनुसार ही आपको सरकारी कालेज मिलेगा | यदि रैंक अच्छी नही होगी तो आपको किसी प्राइवेट कालेज से पॉलिटेक्निक कोर्स करना होगा, जिसकी फीस गवर्नमेंट कालेज की अपेक्षा काफी अधिक होती है |


काउंसलिंग हेतु आवेदन करे - Apply For Counseling

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होनें के पश्चात आपको ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज का सिलेक्शन करना होता है| यह कालेज आपकी रैंक के अनुसार दिए जाते है | कालेज मिलनें के बाद आपको एडमीशन प्रोसेस पूरा करना होता है


इंटर्नशिप के लिए आवेदन करे - Apply For Internship

कोर्स को पढ़ाई पूरी होनें पर आपके कॉलेज में अनेक कम्पनियों के लोग आते है, इन लोगो द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जाता है | यदि आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते है तो आपका कैंपस सिलेक्शन हो जाता है | इस प्रकार आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर आसानी से जब प्राप्त कर सकते है | यदि आप चाहे तो आप डायरेक्ट बीटेक (B.Tech) के दूसरे वर्ष में एडमीशन लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते है |















Post a Comment

0 Comments