स्पेस साइंस काफी चुनौतीपूर्ण कैरियर माना जाता है। इसके साथ इसमे कैरियर के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आप Space Science फील्ड में निम्न पदों पर काम करने का मौका पा सकते हैं।
आज के समय मे स्पेस साइंस की तकनीक बहुत ज्यादा विकसित हो चुकी है। सैटेलाइट तकनीक की सहायता से मौसम की सटीक जानकारी पाना आसान हो पाया है। ग्रह, उपग्रह, वायुमंडल, पृथ्वी की हलचल आदि के बारे में जानकारी पाना स्पेस साइंस की ही देन है। स्पेस साइंस की बदौलत से ही साइंटिस्ट पल- पल अंतरिक्ष संबंधित जानकारी से अवगत होते हैं। आज पृथ्वी से दूसरे ग्रहों पर जाना, दूसरे ग्रहों की जानकारी एकत्र करना, अंतरिक्ष मे उपग्रह स्थापित करना आदि संभव हो पाया है।
Qualification For Space Science Course
स्पेस साइंस में बैचलर डिग्री से पीएचडी लेवल तक के कोर्स उपलब्ध हैं। इसमे बैचलर डिग्री में प्रवेश के लिए 12वीं पीसीएम से पास होना आवश्यक हैं। इसमे एडमिशन के लिए आल इंडिया लेवल पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तभी प्रवेश मिलता है। मास्टर डिग्री में प्रवेश के लिए बीएससी इन स्पेस साइंस या बीटेक इन स्पेस साइंस होना जरूरी है। पीएचडी के लिए मास्टर इन स्पेस साइंस होना चाहिए। इसके अंतर्गत आप एस्ट्रोनॉमी, स्टेलर साइंस, एस्ट्रोफिजिक्स, कॉस्मोलॉजी में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
Course For Space Science -
- बीटेक इन स्पेस साइंस
- बीई इन स्पेस साइंस
- बीएससी इन स्पेस साइंस
- एमटेक इन स्पेस साइंस
- एमएससी इन स्पेस साइंस
- एमई इन स्पेस साइंस
- पीएचडी इन स्पेस साइ
Career Option in Space Science -
- एस्ट्रोनॉमर
- स्पेस साइंटिस्ट
- एस्ट्रोफिजिसिस्ट
- जियोलॉजिस्ट
- मैटीरियोलॉजिस्ट
- सेटेलाइट टेक्निशियन
- रडार टेक्निशियन
- रोबोटिक टेक्निशियन
- क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट
0 Comments