सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बनें
शरीरिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 172 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए | पुरुष उम्मीदवार के लिए छाती बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा छाती फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होनी चाहिये | इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों (SC ,ST , OBC ) की महिलाओं के लिए कुछ सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाती है |
सब इंस्पेक्टर बनने हेतु आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर बनने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी आवश्यक है | वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है | इसके अलावा OBC के उम्मीदवार इस पद के लिए 31 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते है |
सब इन्स्पेक्टर चयन प्रक्रिया
सब इन्स्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों में परीक्षाएं देनी होती है, जो इस प्रकार से है-
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
- साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा
सब इंस्पेक्टर बनने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले पहले चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है | इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अधिक परीश्रम करना होता है | इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें बाद में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है |
फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है | जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें बाद में साक्षात्कार के लिए जाना होता है |
साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट इन दोनों में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | जहां पर आपसे कई सवाल पूछे जाएंगे | यदि आप इस परीक्षा में सफल हो जाते है तो मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को इस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |
0 Comments