Video Editing

किसी भी न्यूज़ चैनल या फिल्मों में वीडियो एडिटर बहुत ही अहम व्यक्ति होता है। फ़िल्म एडिटर का काम वीडियो को सजा- धजा कर आकर्षक और देखने योग्य बनाना होता है। वीडियो एडिटर फ़िल्म में आवश्यक वीडियो, ऑडियो, विजुअल इफेक्ट जोड़ता है। अनावश्यक ऑडियो एंड वीडियो फुटेज को हटाता है। शॉट्स को क्रमानुसार सीक्वेंस में लगता है। फ़िल्म शूटिंग के बाद सबसे मुख्य काम वीडियो एडिटिंग ही होता है।

Video Editing Course -

  • सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग
  • डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग
  • डिप्लोमा इन ऑडियो एंड वीडियो प्रोडक्शन
  • फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन
  • मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
  • मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन

इन कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप वीडियो एडिटिंग के जिस सेक्टर में जाना चाहें वंहा इंटर्नशिप करें। जैसे अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं, तो आप फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें। आप अगर न्यूज़ चैनल में वीडियो एडीटर बनना चाहते हैं, तो न्यूज़ चैनल में ही इंटर्नशिप करें। 

Career scope in Video editing

आज के समय मे वीडियो एडिटिंग में बहुत ज्यादा कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस क्षेत्र में शानदार कैरियर बना सकते हैं। इसमे आप वेडिंग वीडियो एडिटर से लेकर फ़िल्म एडिटर तक बन सकते हैं। वर्तमान समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री, न्यूज़ चैनल और वेडिंग वेडिंग वीडियो एडिटर की काफी डिमांड रहती है।


Career Option in Video Editing -

  • फिल्मो में वीडियो एडिटर बन सकते है।
  • न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते है।
  • टीवी सीरियल और टीवी शो में भी वीडियो एडिटिंग कर सकते है।
  • आप शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर सकते है। आजकल तो हरकोई अपनी शादी की वीडियो कैसेट बनवाता है।
  • आज के समय मे यूट्यूब वीडियो काफी प्रचलन में में है। आप यूट्यूब वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
  • खुद का पोस्ट प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं।
  • कॉरपोरेट फिल्मो और एड फिल्मो में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments