ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करे
अब उन छात्रों के लिए अच्छा मौका आ गया है जो नौकरी के साथ – साथ ऑनलाइन पढाई करके डिग्री लेना चाहते है | ऑनलाइन क्लासेज चलाने के लिए पहले यूजीसी द्वारा कालेजों को अनुमति लेना होगा | यूजीसी ने ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा की शुरुआत करने की दिशा-निर्देश को जारी कर दिया है | जारी किये गए निर्देशों में बताया गया है कि जो विश्वविद्यालय कम से कम पांच साल से कार्यरत हैं वही ऑनलाइन कोर्स चला पाएंगे। कालेज में उसी पाठ्यक्रम का ऑनलाइन शुरुआत की जाएगी जो विश्वविद्यालय पहले से नियमित तौर से कक्षाओं के माध्यम से चला रहे हैं । जैसा कि मसौदे में बताया गया है कि पढ़ाई पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। यदि आप भी चाहें तो कई विषयों का ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से लाभ ले सकते हैं | अब आप को भारत में भी ऑनलाइन पढाई करने का मौका मिल रहा है, जैसे की विदेशों में पहले से चल रहें हैं | यदि आप भी ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करे – रजिस्ट्रेशन, फ़ीस और कोर्स सूची के विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |
ऑनलाइन डिग्री के लिए कालेज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा | उसके लिए आप को सबसे पहले कालेज के वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आप को अपने मन पसंद पाठ्यक्रम का चयन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछी गयी जानकारी भर कर, फीस को जमा करना होगा | इसके पश्चात आप का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा |
अभी तक भारत में मात्र सात यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम शुरुआत करने का आदेश मिला है, जिसका शैक्षणिक सत्र 2020 से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी ।
0 Comments