आयुष्मान भारत योजना क्या है
इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है | यह योजना प्रमुख रूप से मोदीकेयर के नाम से भी प्रसिद्ध हैं | मोदी सरकार ने इस योजना को देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के रूप में दिया है | इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है | इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीब और ज़रूरतमंद को स्वास्थ्य देखभाल के लिए इंश्योरेंस देना है, जिसके अंतर्गत लगभग 150000 Health Wellness Centers (स्वास्थ्य सुधार केंद्र) बनाए जायेंगे जिसमे सभी प्रार्थमिक इलाज, मेटरनिटी, मेडिसीन आदि की मुफ़्त सुविधा प्रदान की जाएगी |
आयुष्मान भारत योजना के लाभ
परिवार के सभी सदस्य को लाभ – इस योजना में शामिल होने वाले सभी परिवारों को सालाना 5 लाख तक का health insurance cover उपलब्ध कराया जाएगा |
सभी भारतीयों को लाभ – इस योजना के तहत 11 corer परिवार (लगभग 50 corer beneficiaries) को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा|
परिवार सदस्य में कोई पाबंदी नहीं – इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या में कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है |
आसान पात्रता – जिन नागरिकों का नाम SECC 2011 के लिस्ट में शामिल कर दिया गया है वह आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है |
सभी रोग का इलाज – इस योजना का लाभ उठाने वाले परिवार, किसी भी बीमारी का मुफ़्त इलाज करा सकते हैं |
Private Hospitals – Government hospitals के साथ-साथ Private Hospitals में इस योजना के तहत मुफ़्त इलाज करा सकते है |
सभी रोग का इलाज – Operation, medical, डे केयर treatment, मेडिसिन्स(औषधि, दवा), diagnostics test आदि 1,350 medical packages तैयार किये हैं | जिन नागरिकों को इस तरह की समस्या होती है वो इस योजना में शामिल होकर मुफ़्त इलाज करा सकते है |
सरल लाभ – इस योजना में शामिल होने के लिए किसी भी परिवार को कोई भी फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार की फ़ीस देनी होती है |
ऑनलाइन प्रक्रिया – इस योजना के तहत सभी काम online तरीके से किये जाएंगे |
अस्पताल में देने रहेंगे पैसे – इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार से अस्पताल किसी भी इलाज के लिए पैसे नहीं मांगेगा क्योंकि उसको सरकार की तरफ से पैसे प्रदान किये जाएंगे |
किसी भी जगह इलाज – आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के बाद नागरिक भारत के कही पर भी Ayushman Bharat Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है |
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता
- परिवारों के घरों की दीवारे, छत, कमरे कच्चे हैं, वह परिवार इस योजना का पात्र है |
- परिवार में विकलांग सदस्य है वह भी इस योजना में शामिल हो सकता है |
- परिवार की महिलाये घर को संभालती हैं वह परिवार इस योजना का पात्र है |
- परिवार शामिल हो सकता है |
- योजना का लाभ आदिवासी जनजाति समूह का परिवार उठा सकता है
- श्रमिक परिवार कानूनी रूप से बंधे हुए होते हैं वो परिवार इसमें शामिल हो सकते है |
- योजना में वही परिवार शामिल हो सकता है जिसकी मासिक आय में दस लाख से कम है |
शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता
- कर्मचारी इसके पात्र हैं |
- कचरा उठाने वाला भिखारी इसमें शामिल हो सकता है |
- , श्रम, मेसन, पेंटर, सुरक्षा गॉर्ड, कुली, स्वीपर, माली ये सभी कार्यकर्ता इस योजना में शामिल हो सकते है |
- योजना का लाभ परिवहन कर्मचारी, चालक, कंडक्टर, सहायक चालक, रिक्शा ऑटो चालक, असेम्बल, चौकीदार आदि उठा सकते है|
- योजना में दस लाख से कम मासिक आय प्राप्त करने वाला प्रापिवार ही शामिल हो सकता है |
आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस योजना में साल 2011 की जनगणना के आधार पर गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को शामिल किया है | वहीं यदि आप जानना चाहते हैं कि, इस योजना में आपका नाम शामिल किया गया है कि नहीं, तो आप वेबसाइट WWW.mera.pmjay.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है |
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दी इस वेबसाइट पर जाएँ |
- बाद आपके एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आप अपना फोन नंबर भर दें |
- आपके फोन एक OTP भेज दिया जाएगा |
- बाद आप ओटीपी नंबर डाल दें |
- यदि आपका नाम इस योजना में शामिल कर दिया गया है तो आपका नाम खुलकर आपके सामने आ जाएगा|
- अलावा आप दिए गए नंबर 14555 पर कॉल करके भी अपने रजिस्ट्रेशन के विषय में जानकारी ले सकते हैं |
आयुष्मान भारत योजना के जरूरी कागजात
- योजना में शामिल होने के लिए नागरिक का बैंक खाता होना चाहिए |
- आधार से लिंक होना आवश्यक है |
- प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- पत्र के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है |
0 Comments