कोरोना वायरस

 

कोरोना वायरस के (Coronavirus) लक्षण

कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण से बचने के लिए सबसे पहले इसके लक्षण को समझना बहुत जरूरी है | यह वायरस बहुत खतरनाक होता है, इससे मनुष्य की किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता  है | अधिकतर इस वायरस के प्रकोप को देखा जाये तो इसके अधिकतर लक्षण निमोनिया जैसी बीमारी से मिलते है | इस वायरस से लिप्त लोगों में सांस की समस्याएं तथा बुखार, खांसी आदि होते हैं, और इस वायरस से बहुत अधिक गंभीर मामलों में संक्रमण के कारण निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे जैसे बीमारी भी हो सकती है, और इससे भी खराब परिणाम मनुष्य की मृत्यु भी हो सकती है, और इसके लक्षण में इसकी तुलना स्वाइन फ्लू से भी कर सकते है, जुखाम के सभी लक्षण इसमें भी पाये जाते है |

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के उपचार

यह वायरस काफी खतरनाक होती है, इससे बचने के लिए बहुत अधिक सावधानियां रखने के साथ  कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना होता है | इससे बचने के उपाय इस प्रकार है –

  • इस वायरस से बचने के लिए हाथ को साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब या फिर डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किसी भी हैंड वाश से अच्छे से धोएं ।
  • छींकते या खांसते समय अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या रुमाल से ढक लें ।
  • जिन व्यक्ति को सर्दी या फ्लू जैसे प्रकोप हों, तो उन्हें अधिकतर मास्क का प्रयोग अपने नजदिकी संपर्क वालों से मिलने पर करे ।
  • अंडों व मीट या नॉनवेज को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं, और पकाने से पहले सही से साफ करे ।
  • जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ संपर्क में आने पर सतर्कता बरते ।
  • अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जायें |
  • चीन या अन्य कंट्री से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें ।
  • किसी भी सब्जी या फलों को खाने से पहले अच्छे से धोएं, या धुलने में गरम पानी का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • जिन देशों में इस बीमारी का प्रकोप अधिक है, वहां की यात्रा यदि जरूरी न हो, तो कैंसिल भी कर सकते है ।
  • भारत में जिन जगहों पर इसका लक्षण देखने को मिला है, वहां जाने से बचे |
  • सार्वजनिक जगहों तथा सार्वजनिक यातायात के साधनों में  मास्क का प्रयोग करें ।
  • बाहर खुले में बनी या खुले में रखी चीजे खाने में प्रयोग ना करें |
  • मिठाईया, या दूध की अधिक दिनों की बनी चीजों का इस्तेमाल न करे, अधिकतर ताजा ही खाने का प्रयास करे |

Post a Comment

0 Comments