आधार कार्ड - Aadhar Card

 

आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है

भारत में वर्तमान समय में आधार कार्ड की आवश्यकता बढ़ गई है, यदि अब कोई भी काम करवाने के लिए जाते है तो वहां पर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | घर में छोटे बच्चे के एडमिशन से लेकर, बैंक में यदि खाता खुलवाना है या फिर आप कहीं पर सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए जाते है, इसके अलावा कहीं पर भी आईडी प्रूफ यानि की अपनी पहचाने के लिए सबसे ज्यादा आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | आधार कार्ड वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पहचान पत्र बन गया है | यदि किसी और दस्तावेज जैसे – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, पासपोर्ट या इस तरह के किसी भी दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन करते है, तो हमे आधार कार्ड की जरूरत होती है |  

  1. पैन कार्ड (Pan Card) दिया जा सकता है |
  2. राशन कार्ड (Ration Card) साथ में पहचान के तौर पर लगा सकते है |
  3. ड्राइविंग लाइसेंस (DL) आईडी प्रूफ के तौर पर दे सकते है |
  4. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) पहचान पत्र के रूप में संलग्न की जा सकती है |
  5. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या फिर किसी सरकारी विद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र भी मान्य किया गया है |
  6. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड भी दिए जाने का नियम है |
  7. किसान फोटो पासबुक (KCC) दी जा सकती है |
  8. शस्त्र लाइसेंस भी आईडी के तौर पर इस्तेमाल करने का नियम है |
  9. बैंक की डायरी यानि की बैंक पास बुक सलंग्न कर सकते है |
  10. फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड दिया जा सकेगा |
  11. पेंशन भोगी फोटो कार्ड जमा करे |

E Aadhar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

आधार कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम अब आपको ऑनलाइन अपॉइनमेंट लेनी होती है | जिसके विषय में जानकारी इस प्रकार है: –

  • सर्वप्रथम आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपको “Book an Appoinment” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना होगा यानि की “State” ऑप्शन का चयन करे |
  • इसके बाद राज्य (Select State), जिला (District), उप जिला (Sub District), गांव/शहर/मोहल्ला (Village / City / Town) की जानकारी भरे |
  • अब “Captcha” भरकर “Locate a Center” पर क्लिक कर दें |
  • अब आपके सामने आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर और अपॉइंटमेंट की तारीख खुलकर आ जाएगी |
  • इस तरह से अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
  • इसके बाद अब अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट लेकर पने दिए हुए समय पर नजदीकी आधार सेन्टर पर जाना होगा |
  • इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ होगी, जिसके लिए आपको पुनः UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब डाउनलोड “E Aadhar” पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एनरोलमेंट नम्बर डालना होगा |
  • अब संबंधित जानकारी को भरना होगा |
  • अब ओटीपी (OTP) भरे और सब्मिट कर दें |
  • अब स्कैन के माध्यम से फोटो और सिगनीचर अपलोड करे |
  • इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |

आधार कार्ड हेल्पलाइन नम्बर

आधार कार्ड से संबंधित जानकारी या किसी अन्य समस्या के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है, वह नम्बर 1947 है | इस पर कॉल करने से आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा | इसके अलावा यदि आप अपनी समस्या की जानकारी लिखित में देना चाहते है तो आपको emailhelp@uidai.gov.in पर ई मेल करना होगा |

आधार कार्ड संपर्क कार्यालय

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI),

प्लानिंग कमीशन,

गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (GoI),

३ फ्लोर, टावर II, जीवन भारती बिल्डिंग,

कन्नौघ्ट सर्कस,

नई दिल्ली – 110001.



Post a Comment

0 Comments