पहचान पत्र (Identity Card) क्या होता है
हमारे देश में सर्वप्रथम वोटर आई डी के रूप में पहचान पत्र को जारी किया गया था, इस डॉक्यूमेंट के आधार पर कोई व्यक्ति जोकि 18 वर्ष का हो चूका है, संविधान द्वारा प्राप्त अपने अधिकार के आधार पर वोट या व्यस्कमताधिकारका प्रयोग कर सकता है | इसी साथ पहचान पत्र अब भारत में विभिन्न प्रकार के कार्य के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है |
यह एक डॉक्यूमेंट है जो सरकार के द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान के लिए जारी किया जाता है | इसका सीधा उद्धरण वोट डालने के लिए वोटर आई डी कार्ड है जिसके आधार पर वोटर अधिकार आपको वोट डालने की अनुमति देता है | इस प्रकार अन्य प्रकार के डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), आधार कार्ड (Aadhar Card) व ऐसी सरकारी आई डी जिसमे उस व्यक्ति की फोटो लगी हो, ऐसे डॉक्यूमेंट को फोटो आई डी (Photo ID Card or Proof) कहते है | सामान्यत: हम पहचान पत्र को फोटो आई डी और एड्रेस आई डी (Address ID or Proof) पर विभक्त कर सकते है |
विभिन्न प्रकार के पहचान पत्र बनवाने की विधियाभिन्न भिन्न है, लेकिन फिर भी एक साधारण रूप में कुछ सामान्य प्रक्रिया है जिसे सभी पर अम्ल में लाया जा सकता है | जिस प्रकार का पहचान पत्र आपको बनवाना है आप उसके लिए जरूरी अन्य कार्यवाही और डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी उसी संस्था के वेबसाइट से मालूम कर सकते है जो इस संस्था द्वारा जारी होगा | इसका उधाहरण आप आधार कार्ड से ले सकते है | आधार कार्ड हेतु आपको निम्न कार्य करने होते है:-
- अपने नजदीकी आधार सेंटर (UID Centre) पर जाए
- डॉक्यूमेंट के रूप मेंआप राशन कार्ड या बिजली का बिल या बैंक पासबुक भी ले जा सकते है |
- आधार के लिए फॉर्म प्राप्त करे व भरकर जमा कर दे |
- अब आधार सेंटर संचालक बायोमेट्रिक प्रणाली (Biometric System) के माध्यम से आपके हाथ व आँखों का स्कैन करेगा |
- सूचना आधार के सिक्योर डेटाबेस सर्वर में सेव हो जाएगा और आगामी यूज़ के लिए हमेशा वही रहेगा |
- प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आधार सेंटर संचालक आपको एकनॉलेज पत्र देंगा जिसके माध्यम से आप आधार का स्टेटस चेक कर पायेंगे |
- आधार बन जाने पर आपके पास मेसेज आएगा और आप आधार रूपये 50 जमा करके ऑनलाइन हार्ड कॉपी अपने पते पर भी मंगवा सकते है |
पहचान पत्र के रूप में डॉक्यूमेंट (आवेदन प्रक्रियासहित)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- ड्राइविंग कार्ड और लाइसेंस (Driving License)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- बिजली का बिल (Electricity Utility Bill)
- मोबाइल पोस्ट पेड बिल (Mobile Postpaid Bill)
- एलआईसी बीमा की पालिसी (LIC Policy)
- बैंक पास बुक (Bank Passbook)
- पासपोर्ट (Passport)
- निवास प्रमाण पत्र (Niwas PramanPatra or Residential Certificate)
- ग्राम प्रधान के द्वारा अनुमोदित प्रमाण पत्र
- सरकारी कर्मचारी का आई डी कार्ड (Government Employee’s ID Card)
0 Comments