एमफिल [ M.Phil] और पीएचडी [P.HD,] में मुख्य अंतर
हमारे देश के कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें एमफिल और पीएचडी में कन्फ्यूजन होता है और सही तरीके से इस बात का आकलन नहीं कर पाते कि इन दोनों में से किस कोर्स को करने में ज्यादा भलाई है। ऐसे में हम उन विद्यार्थियों के लिए उन दोनों कोर्स के अंतर्गत कुछ अंतर बताने वाले हैं ताकि आप भी सही तरीके से आकलन कर सके |
- एमफिल [M.Phil] का कोर्स हमेशा 2 सालों का होता है लेकिन अगर आप पीएचडी [P.HD] करते हैं, तो आपको 2 से 4 सालों का समय लगता है |
- अगर आप एमफिल करते हैं तो इसके बाद आपको मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त होती है लेकिन अगर आप पीएचडी करते हैं तो आपको डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी की डिग्री प्राप्त होती है |
- एमफिल कर लेने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगता है जबकि अगर आप पीएचडी कर लेते हैं तो आपके नाम के आगे हमेशा ‘’डॉक्टर’’ लगता है |
- एमफिल में रिसर्च हमेशा छोटे लेवल पर की जाती है जबकि पीएचडी करने पर रिसर्च हमेशा बड़े लेवल की होती है |
- एमफिल में अपने रिसर्च वर्क को कंबाइन कर दिया जाता है लेकिन पीएचडी में हमेशा अपनी ही ओरिजिनल वर्क और रिसर्च पर लिखा जाता है |
- एमफिल एक प्रकार की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है जबकि पीएचडी हायर डिग्री के नाम से जानी जाती है |
0 Comments