Loco Pilot

यदि हम रेलवे ट्रेन ड्राइवर (Railway Train Driver) की बात करे, तो रेलवे ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट (loco Pilot) के रूप में भी जाना जाता है. और यह पद भारतीय रेलवे विभाग का पद है. जो रेलवे विभाग की ट्रेनो को चलाता है. भारतीय रेलवे में ट्रेन ड्राइवर और लोको पायलट एक ही पद होता है. जो पहिले मालगाड़ी ट्रेन को चलाकर अनुभव प्राप्त करने के पश्चात ही पैसेंजर ट्रेन को चलाता है.

इसके अलावा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा लोको पायलट या ट्रेन चालक पर ही होती है. इसलिए रेलवे ट्रेन की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ट्रेन चालक को सौंपी जाती है.


 लोको पायलट बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become a Loco Pilot)


    ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना चाहिए.


    उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए.


    इसके अतिरिक्त यदि आपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है. तो भी आप ट्रेन ड्राइवर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.


    ट्रेन चालक बनने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.


 ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit to Become Train Driver)


    ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


    उसी तरह ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए ओबीसी तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है. जैसे की ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 वर्ष छूट तथा एससी/एसटी उम्मीदवार को 5 वर्ष छूट दी गई है.



यदि आप रेलवे विभाग में ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते है, तो आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी. इसके अलावा आपके पास 2 वर्ष का आईटीआई कोर्स डिप्लोमा तथा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है.


क्योंकि भारतीय रेलवे विभाग समय-समय पर आरआरबी के तहत ट्रेन ड्राइवर के भर्ती की अधिसूचना जारी करता है. जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर या विज्ञापन के माध्यम से दी जाती है.


यदि आप सभी पात्रता मानदंडों से परिपूर्ण हैं, तो आप ट्रेन ड्राइवर के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. और इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


आवेदन करने के पश्चात आपको इस परीक्षा की तैयारी करनी होगी. क्योंकि ट्रेन ड्राइवर परीक्षा आरआरबी द्वारा आयोजित की जाती है. और इस परीक्षा में आपको पहले लिखित परीक्षा देनी होती है.


यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेते है, तो आपके आगे साइको टेस्ट देना होता है. और साइको टेस्ट पास करने के पश्चात आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है.


अगर आप मेडिकल टेस्ट पास कर लेते है, तो आपको आगे इंटरव्यू देना होगा. यदि आप इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास कर लेते है. तो आपको ट्रेन ड्राइवर के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.


 ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process to Become Train Driver)


यदि आप रेलवे विभाग में ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो आपको रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा (Railway Recruitment Board) आयोजित ट्रेन ड्राइवर परीक्षा देनी होगी. जिसे तीन चरणों में बांटा गया है. जो निम्नलिखित है.


1. Written Exam

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपको पहले चरण की लिखित परीक्षा से गुजरना होता है. और इस लिखित परीक्षा में आपसे जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, रीजनिंग, मैथ्स और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यदि आप इस लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं, तो आपको आगे की परीक्षा में शामिल किया जाता है.


2. Psychology Test

रेलवे में ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए जैसे ही आप लिखित परीक्षा पास करते हैं, आपको Psychology test देना होता है. जिसमें आपके मस्तिष्क का परीक्षण किया जाता है. जिसमे यह दर्शाता है, कि आपका मस्तिष्क कितना स्वस्थ है. यदि आप इस टेस्ट को पास कर लेते हैं, तो आपको आगे के मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.


3. Medical Test

जैसे ही आप दोनों परीक्षाओं को पास करते हैं, आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपके शरीर की जांच की जाती है. और विशेष रूप से आपकी आंखों की जांच की जाती है. क्योंकि ट्रेन चालक की दृष्टि में किसी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए.


यदि आप मेडिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको इंटरव्यू देना होता है. और इस इंटरव्यू के साथ ही आपके दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता है. और इसमें सफल होने के पश्चात आपको रेलवे ट्रेन ड्राइवर के ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको ट्रेन ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया जाता है.



दोस्तों इस लेख में मैंने Railway Train Driver Kya Hai | Railway Train Driver Kaise Bane इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी रेलवे ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट बनने में मददगार साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके ज़रूर शेयर करें. धन्यवाद


 यह भी पढ़े

Post a Comment

0 Comments