भद्रा

भागवत पुराण उन्हें कैकेय साम्राज्य की राजकुमारी कैकेयी की उपाधि देता है । वह राजा धृष्टकेतु और उनकी पत्नी श्रुतकीर्ति की बेटी, कुंती की बहन और वासुदेव (कृष्ण के पिता) की बहन (या चचेरी बहन ) और इस तरह कृष्ण की चचेरी बहन थीं। सबसे बड़े राजकुमार संतर्दन की अध्यक्षता में भद्र के पांच भाइयों ने भद्रा का विवाह कृष्ण से किया।

भागवत पुराण के अनुसार , भद्रा के दस पुत्र थे, जिनके नाम संग्रामजीत, बृहतसेन, शूरा, प्रहारन, अरिजीत, जय, सुभद्रा, वामा, अयूर और सत्यक थे।

Post a Comment

0 Comments