निर्वात में प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकेंड यानि 300,000,000 मीटर प्रति सेकेंड होती है । |
पानी, कांच और हवा जैसे पारदर्शी माध्यमों में प्रकाश की गति धीमी होती है तथा माध्यम के अपवर्तनांक पर निर्भर करती है । |
प्रकाश विद्युत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का दृष्टिगोचर भाग है और प्रकाश की आवृत्ति 4 x 1014 हर्ट्ज़ से 8 x 1014 हर्ट्ज़के बीच होती है । |
बैंगनी रंग की तरंगों का तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है ( लगभग 400 नैनोमीटर)। |
लाल रंग की तरंगों का तरंगदैर्ध्य सबसे लम्बा होता है ( लगभग 650 नैनोमीटर)। |
प्रकाश के गुणों और व्यवहार के अध्ययन को ऑप्टिक्स कहा जाता है । |
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट और 20 सेकंड लगते हैं । |
पृथ्वी से चंद्रमा तक की दूरी तय करने में प्रकाश को 1.3 सेकंड लगते हैं । |
प्रकाश के व्यतिकरण के उपयोग से तीन आयामी इमेजिंग को होलोग्राफी कहते हैं । |
सर्जरी, प्रिंटर आदि में प्रयुक्त प्रकाश उत्तेजना की प्रणाली को LASER कहते हैं । |
प्रकाश संश्लेषण के लिए सबसे अनुकूल प्रकाश का रंग नीला होता है । |
0 Comments