विश्व के कुछ अन्य धर्म और आस्थाएं
बहाई धर्म |
---|
बहाई धर्म की शुरुवात ईरान में हुई थी । |
इस धर्म के संस्थापक बहा’उल्लाह थे । |
नई दिल्ली में लोटस मंदिर बहाई धर्म का प्रतीक है । |
जूदाईस्म |
यहूदियों द्वारा माने जाने वाला धर्म जूदाईस्म कहलाता है । |
यहूदी धर्म मोसज् द्वारा स्थापित किया गया था । |
यहूदियों का पवित्र ग्रंथ टोरा है । |
यहूदियों के पूजा स्थल को सिनगोग (Synagogue ) कहा जाता है । |
पारसी धर्म |
पारसी धर्म के संस्थापक जोरास्टर या ज्रुस्थर थे । |
इसका गठन ईरान में लगभग 6 ई.पू. मे हुआ था । |
ज़ेंड अवेस्ता पार्सियों का पवित्र ग्रंथ है और अग्नी मंदिर इनका पूजा स्थल है । |
पारसी नव वर्ष नवरोज कहलाता है । |
मृतकों की अंतिम क्रिया का स्थान ड्खमा कहलाता है । |
कन्फ्यूशीवाद |
कन्फ्यूशीवाद के संस्थापक कन्फ़्यूशियस नाम के एक चिनी शिक्षक थे जिनका जीवनकाल 479 - 599 ईसा पूर्व माना जाता है । |
द अनालेक्ट कन्फ्यूशीवाद का पवित्र ग्रंथ हैं । |
0 Comments